वोडाफोन-आइडिया का झक्कास प्लान, 1601 रुपये में डाटा-कॉलिंग-OTT ऐप्स समेत कई बेनिफिट्स | Vodafone Idea Rs 1601 REDX Family Plan Offers 4G and 5G Data Unlimited Calling OTT Apps and more

Vodafone Idea REDX Family Plan: अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं तो आपके लिए यह प्लान काफी अच्छा रहेगा. यह एक फैमिली प्लान है, जिसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं.
Vodafone Idea REDX Family Plan: वोडाफोन आइडिया ने एक नया प्लान पेश किया है, जो उन यूजर्स के लिए एकदम सही रहेगी, जो प्रीमिमय लाइफस्टाइल बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड कनेक्टिविटी चाहते हैं. इस प्लान का नाम REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान है. इसमें एक ही पैक में कई बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाले प्लान चाहते हैं, तो वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान आपको पसंद आ सकता है.
REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत 1601 रुपये है, जो 5जी सर्विसेज के साथ-साथ अपने यूजर बेस को बनाए रखने में मदद करेगा. इस प्लान के तहत प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों यूजर्स को कई लाभ मिलेंगे. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 4जी और 5जी डाटा शामिल है.
REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स:
इस प्लान के तहत हर महीने 3000 एसएमएस भी मिलेंगे. यूजर 299 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 7 एक्स्ट्रा यूजर्स को एड कर सकते हैं. सभी यूजर्स को एक जैसे प्रीमियम बेनिफिट मिलेंगे. REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी उपलब्ध कराएगा, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार और सोनीलिव पर स्ट्रीमिंग शामिल हैं. यह उन लोगों के लिए एकदम सही प्लान है, जो एंटरटेनमेंट के दीवाने हैं. इस प्लान के साथ आपका ओटीटी प्लान्स का पैसा भी बचेगा.
इन बेनिफिट्स के अलावा सब्सक्राइबर्स को 6 महीने का स्विगी वन सब्सक्रिप्शन और हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट का एक्सेस मिलेगा. 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी मिल रहा है. इसकी कीमत हर साल 2,999 रुपये है.
मिल रहे हैं ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स:
सिर्फ यही नहीं, यह प्लान एक साल का नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी प्रोटेक्शन भी देता है. इसके अतिरिक्त, वीआई प्रायोरिटी के साथ, REDX ग्राहकों को 24×7 कस्टर सपोर्ट सर्विस, स्टोर्स पर प्रायोरिटी सर्विस और वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोरस्टेप सिम डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है.