sports

रोहित शर्मा के ‘तुरुप के इक्के’ की होगी टी20 और टेस्ट टीम में वापसी, गंभीर नहीं चाहते थे टीम में एंट्री | shreyas iyer likely to return in test and t20i format for india reports



Shreyas Iyer: टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने वाले श्रेयस अय्यर की टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. बता दें कि गंभीर और अय्यर को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद से भरी खबरें सामने आ रही हैं.

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. यह सीरीज भारत ने 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त की. हालांकि, इसके बाद कुछ खिलाड़ियों को लेकर सवाल लगातार बने रहे कि उन्हें आखिर टीम इंडिया से बाहर क्यों रखा गया है. इस कड़ी में सरफराज खान और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है.

सरफराज ने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. तो वहीं श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. अय्यर इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन उनकी वापसी टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में भी हो सकती है.

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

अय्यर ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वे रणजी ट्रॉफी में भी शानदार रहे थे लेकिन इसके बाद भी टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया. हालांकि, अब उनकी वापसी हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस की भारत की टी20 और टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है और वे एशिया कप 2025 में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.

सूत्र ने टीओआई से बात करते हुए बताया, हमें तीनों फॉर्मेट में अय्यर के जैसा अनुभवी बल्लेबाज चाहिए क्योंकि हमें इसकी कमी इंग्लैंड दौरे पर खली थी. चयनकर्ता भी जानते हैं कि अय्यर स्पिन के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारत को अपने घर पर 4 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें 2 वेस्टइंडीज और 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ शामिल हैं. ऐसे में उनकी तीनों फॉर्मेट में जरूरत है.”

अय्यर-गंभीर विवाद

बता दें कि अय्यर और गंभीर का विवाद इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान आया था. उस सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया था और अय्यर को बाहर रखा गया था. हालांकि, वापसी करते ही इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली और गंभीर को गलत साबित कर दिया. उस वक्त ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि गंभीर अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी से भी ड्रॉप करना चाहते हैं.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button