iPhone से iWatch तक, सब हो जाएगा हैक… अगर नहीं किया ये काम | Apple Security Flaw These Devices May Be At High Risk Of Hacking Check How To Avoid It

Apple Security Flaw: अगर आप एप्पल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. कुछ ऐसी डिवाइसेज की लिस्ट सामने आई है, जिन पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है.
Apple Security Flaw: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एप्पल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इसने एप्पल के सॉफ्टवेयर में कई सिक्योरिटी खामियों के बारे में बताया है. इनका कहना है कि एप्पल ओएस में कई सिक्योरिटी कमियां हैं, जिनके चलते हैकर्स यूजर के डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं और सर्विसेज को भी डिसेबल कर सकते हैं.
बता दें कि ये परेशानी iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और Vision Pro हेडसेट को प्रभावित कर सकती हैं. अब लोगों के दिमाग में एक सवाल आएगा कि आखिर इससे खतरा किन यूजर्स पर है. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट…
इन एप्पल डिवाइसेज पर है खतरा:
-
iOS: 18.6 से पहले के वर्जन
-
iPadOS: 17.7.9 या 18.6 से पहले के वर्जन
-
macOS Sequoia: 15.6 से पहले के वर्जन
-
macOS Sonoma: 14.7.7 से पहले के वर्जन
-
macOS Ventura: 13.7.7 से पहले के वर्जन
-
watchOS: 11.6 से पहले के वर्जन
-
tvOS: 18.6 से पहले के वर्जन
-
visionOS: 2.6 से पहले के वर्जन
ऐसे में अगर आप अपने फोन या अन्य डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट नहीं करते हैं तो आप पर साइबर अटैक हो सकते हैं. CERT-In ने चेतावनी दी है कि Apple प्रोडक्ट्स में ये खामियां, हैकर्स को यूजर की डिवाइस का एक्सेस दे सकती हैं. ये खामियां सेंसिटिव डाटा चुराने, मालिशस कोड चुराने, सिक्योरिटी सेटिंग्स को बायपास करने जैसे काम को अंजाम देती हैं.
आईफोन की इस खामी से कैसे बचें:
साइबर सुरक्षा विभाग Apple यूजर्स से अपने डिवाइस तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है. अगर आपके पास आईफोन, आईपैड, मैक या कोई या कोई अन्य Apple प्रोडक्ट है, तो अपनी डिवाइस सेटिंग्स में जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें. किसी भी खराबी या हैकिंग के जोखिम से बचने के लिए लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें. अपने डिवाइस की सुरक्षा आप खुद ही कर सकते हैं और डिवाइस को अपडेट करना इन तरीकों में से एक है.