india

EC vs Rahul Gandhi: ‘शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें’, वोटर लिस्ट में हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग ने लिखा लेटर | EC vs Rahul Gandhi Give the names of those voters by filling an affidavit Election Commission wrote a letter on Rahul’s claims of voter list manipulation



पत्र में उनसे कहा गया है कि वह निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि या तो वे अयोग्य होकर भी सूची में हैं या योग्य होते हुए भी सूची से बाहर कर दिए गए हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है.

EC vs Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. अब इसपर कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें पत्र लिखकर जवाब मांगा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार 1 से 3 बजे तक मिलने के लिए टाइम दिया है.

इस पत्र में उनसे कहा गया है कि वह निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है. जो अयोग्य होकर भी सूची में हैं या योग्य होते हुए भी लिस्ट से बाहर हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. 

इसमें कहा गया है ज्ञात हुआ है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने पैरा 3 में उल्लिखित मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का उल्लेख किया था. आपसे अनुरोध है कि आप मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(ख) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करके ऐसे मतदाताओं के नाम सहित वापस भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.”

राहुल गांधी ने लगाया ‘वोट की चोरी’ का आरोप

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया  कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि लाखों ऐसे नाम जोड़े गए हैं जो अयोग्य हैं और वहीं लाखों योग्य मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं. राहुल ने इसे ‘वोट की चोरी’ बताया और कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता अब सवालों के घेरे में है.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button