Parliament Monsoon Session Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी दोनों सदनों की कार्यवाही, आज भी कई मुद्दों पर होगी बहस | parliament monsoon session live updates both houses to resume today BJP INDIA Bloc Vihar Vote List pm narendra modi rahul gandhi

Parliament Monsoon Session Live Updates: आज लोकसभा और राज्यसभा में फिर से कई मुद्दों पर बहस छिड़ सकती है. आज क्या-क्या
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद मानसून सत्र 2025 बुधवार को आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. आज एक बार फिर से लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर तीखी बहस छिड़ सकती है. कल राज्यसभा ने समुद्री मार्ग से माल ढुलाई विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी, जबकि लोकसभा ने मर्चेंट शिपिंग विधेयक, 2024 को पारित कर दिया. वहीं, बिहार SIR को लेकर भी विपक्ष का विरोध जारी रहा. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही समय से पहले स्थगित कर दी गई. अब देखना यह होगा कि आज दोनों सदनों में किन मुद्दों पर बहस हो सकती है.
भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैं- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लगाने पर कहा-
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, ” भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैंक्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा…हम… pic.twitter.com/A27XrTArqS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
“भाजपा को ये बात 10 साल पहले सोचना था- अखिलेश यादव
पीएम मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-
#WATCH पीएम मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा को ये बात 10 साल पहले सोचना था कि हमें किसानों के हित के लिए हमेशा चिंतित रहना चाहिए…जो लोग ये दवा करते थे कि दुनिया में सबसे मजबूत रिश्ते हैं और कहते थे कि कोई देश ऐसा नहीं जिसने भारत को सम्मान न… https://t.co/8A0VFh1V9K pic.twitter.com/bzU7aiR3Gp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
INDIA ब्लॉक को साथ लाया मतदाता सूची संशोधन
14 महीनों में पहली बार, भारतीय ब्लॉक की पार्टियां गुरुवार को संसद के बाहर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी द्वारा अपने दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित रात्रिभोज में एक साथ आएंगी. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्ष केंद्र द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ एकजुट होकर रैली कर रहा है, जिस पर उनका आरोप है कि यह राजनीति से प्रेरित है.