sports

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर को मिली टीम की कप्तानी | afghanistan announced 22 member preliminary squad for asia cup 2025 rashid khan lead team



Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कप्तानी स्टार स्पिनर राशिद खान करते हुए नजर आने वाले हैं.

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम की कमान स्टार लेग स्पिनर और ऑलराउंडर राशिद खान को सौंपी गई है, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज को उप-कप्तान बनाया गया है. 

राशिद खान हाल के दिनों में अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए उनका प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने 9 विकेट लिए लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट 9.34 और औसत 57.11 रहा. इसके बावजूद, ACB के चयन समिति के सदस्य मीर मुबारिज ने राशिद पर पूरा भरोसा जताया है. 

मजबूत स्पिन और तेज गेंदबाजी

अफगानिस्तान की ताकत हमेशा से उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद जैसे विश्वस्तरीय स्पिनरों के साथ-साथ नंग्याल खरोटी और शराफुद्दीन अशरफ को भी टीम में शामिल किया गया है. शराफुद्दीन ने हाल ही में शपगीजा क्रिकेट लीग 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था. 

तेज गेंदबाजी में फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक और सलीम साफी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ-साथ नए चेहरों अब्दुल्लाह अहमदजई और बशीर अहमद को मौका दिया गया है. मुबारिज ने कहा, “हमारे पास 140 की गति से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों का शानदार समूह है.”

ट्राई-सीरीज और तैयारी

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक यूएई और पाकिस्तान के साथ एक टी20 ट्राई-सीरीज खेलेगा. इसके लिए टीम दो हफ्ते के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी, जो शारजाह में होगा. इस कैंप में खिलाड़ियों की फिटनेस, स्किल्स और रणनीति पर काम किया जाएगा. कोच और कप्तान मिलकर यह तय करेंगे कि कौन से खिलाड़ी अंतिम स्क्वाड का हिस्सा होंगे. बता दें कि अफगानिस्तान की यह प्रारंभिक टीम है और इसमें एशिया कप से पहले बदलाव किया जाएगा.

अफगानिस्तान की शुरुआती टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button