‘हर रोज 15 से 20 हजार मिलते हैं’, इंडियन मॉडल बोली- ‘कम सैलरी पर करना पड़ता है घंटों काम’, वीडियो शेयर कर कही बात | Indian model Roshni Sharma talked about working for hours every day for less money in the fashion industry

उन्होंने कहा कि कई सारी मॉडल एक दिन फेमस होने की आस में कम बजट पर काम करती रहती हैं लेकिन याद रखें रील किसी को खाने को नहीं देतीं.
इंडियन मॉडल रोशनी शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां लोग ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से आकर्षित होकर एक अलग दुनिया में जीने लगते हैं वहीं रोशनी ने ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे की हकीकत को बयां किया है.
ना ट्रेवल का पैसा ना स्टे का पैसा
रोशनी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा, ‘एक फैशन वीक के लिए स्पेशली पूल मॉडल के लिए हर दिन का रेट कम से कम करीब 40 हजार होना चाहिए और ट्रैवल और स्टे का खर्चा भी दिया जाना चाहिए. अगर आप इस पेशे में लंबा अनुभव रखते हैं तो कृपया असुरक्षित महसूस न करे और अपने लिए बेहतर बजट की मांग करें अगर आपको लगता है कि आप इसके लिए डिजर्व करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप एक एजेंसी के साथ काम करते हैं तो अपने एजेंट से पिछले सत्र से ज्यादा रेट की मांग करें. क्योंकि ब्रांड्स आपको ऐसे व्यक्ति के रूप में देखने लगते हैं जिसकी ग्रोथ रुक गई है और जो भी उसे दिया जा रहा है वह उससे संतुष्ट है.’
उन्होंने कहा कि कई सारी मॉडल एक दिन फेमस होने की आस में कम बजट पर काम करती रहती हैं लेकिन याद रखें रील किसी को खाने को नहीं देतीं. उन्होंने कहा कि कितनी ऐसी मॉडल हैं जो हर दिन 12 घंटे काम करती हैं 3 से 4 शो में काम करती हैं और उन्हें केवल 15 से 20 हजार रुपए दिन का मिलता है.
अच्छा खाना, खुद को मेंटेन करना पड़ता है
रोशनी आगे लिखती हैं कि जब आप एक मॉडल की तरह चलते हैं तो आपको खुद को मेंटेन रखने के लिए अच्छा खाना खाना होता है, बेहतर रुटीन फॉलो करना होता है. जिस ब्रांड के लिए आप वॉक कर रहे हैं वो ब्रांड आपको दिए जाने वाले पैसे से सौ गुना ज्यादा कमाते हैं. इसलिए इससे पहले कि देर हो जाए स्मार्ट बनें. रोशनी को उनके इस पोस्ट पर जमकर समर्थन मिल रहा है.
मेकअप आर्टिस्ट एल्टन जे फर्नांडीज, मॉडल टीजे गिल समेत कई लोगों ने रोशनी की बात का समर्थन किया है और फैशन इंडस्ट्री में होने वाले शोषण की बात स्वीकार की है.