भारत के खिलाफ वनडेे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, सैम कोंस्टास को मिली जगह | cricket australia announced their squad for india a tour

Sam Konstas: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में सैम कोंस्टास को जगह दी गई है और वे भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Sam Konstas: इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए को भारत का दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 चार दिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं, जबकि 3 मुकाबले 50 ओवर के खेले जाने हैं. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इसके लिए युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में मौका दिया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2027 को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है.
बता दें कि 2027 में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है और ऐसे में युवा खिलाड़ियों को भारत में खेलने का मौका मिलेगा और इसका अनुभव वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उठा सकते हैं.
सैम कोंस्टास को भारत दौरे के लिए मिली टीम में जगह
इंडिया ए के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में जगह बनाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. कोंस्टास ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
इस खिलाड़ी ने डेब्यू पर ही शानदार प्रदर्शन किया था और भारत के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी.हालांकि, उसके बाद कोंस्टास के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया और उनकी फॉर्म भी कुछ खास नहीं रही है.
सितंबर में खेली जाएगी सीरीज
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच यह सीरीज सितंबर में ही खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत 16 सितंबर से होने वाली है, जहां पर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच 16-19 सितंबर, दूसरा मुकाबला 23-26 सितंबर के बीच खेला जाना है. तो वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है, जिसके सभी मुकाबले कानपुर में खेले जाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की चार दिवसीय टीम
जेवियर बार्टलेट, जैक एडवर्ड्स, कूपर कोनोली, सैम कोंस्टास, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, कैलम विडलर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड.