भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले ट्रंप हुए बेनकाब, यूक्रेन से ज्यादा रूस से कर रहे व्यापार, अमेरिका की रिपोर्ट ने खोल दी पोल | Donald trump America is doing more trade with Russia than Ukraine statistics revealed

आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि भारत पर रूस से व्यापार करने का आरोप लगाने वाला अमेरिका खुद रूस के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करता है. यही नहीं वह यूक्रेन से ज्यादा रूस के साथ व्यापार करता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया, इसी के साथ भारत पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ हो गया है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे भारत से इसलिए नाराज हैं क्योंकि भारत यूक्रेन को बर्बाद करने वाले रूस से लगातार तेल खरीदकर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है. हालांकि, अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़े एक अलग ही तस्वीर पेश करते हैं.
आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि भारत पर रूस से व्यापार करने का आरोप लगाने वाला अमेरिका खुद रूस के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करता है. यही नहीं वह यूक्रेन से ज्यादा रूस के साथ व्यापार करता है.
फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका का रूस के साथ व्यापार जहां 25.233 बिलियन डॉलर का रहा है वहीं यूक्रेन के साथ व्यापार मात्र 9.69 बिलियन डॉलर का रहा है.
अमेरिका का पाखंड, खुद रूस के साथ कर रहा करोड़ों का आयात
- साल 2022 में अमेरिका ने रूस से 14.43 बिलियन डॉलर जबकि यूक्रेन से मात्र 1.503 बिलियन डॉलर का आयात किया.
- 2023 में अमेरिका ने रूस से 4.57 बिलियन डॉलर और यूक्रेन से 1.39 बिलियन डॉलर का आयात किया.
- 2024 में अमेरिका ने रूस से 3 बिलियन डॉलर जबकि यूक्रेन से 1.17 बिलियन डॉलर का आयात किया.
- वहीं 2025 में जून तक अमेरिका ने रूस से 2 बिलियन डॉलर और यूक्रेन से 769 मिलियन डॉलर का आयात किया है.
ट्रेंड साफ है कि आयात के मामले में अमेरिका यूक्रेन की बजाय रूस को ज्यादा प्राथमिकता दे रहा है. हालांकि यह बात और है कि रूस से आयात में लगातार कमी आई है लेकिन फिर भी वह आयात यूक्रेन से ज्यादा है.
युद्ध के बाद रूस से 22 बिलियन डॉलर का आयात
रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका ने रूस से जहां 22 बिलियन डॉलर का आयात किया है वहीं यूक्रेन से मात्र 4 बिलियन डॉलर का आयात किया है.
भारत का यूक्रेन से आयात बढ़ा
वहीं दूसरी तरफ अगर हम भारत के रूस और यूक्रेन के साथ व्यापार पर नजर डालें तो युद्ध शुरू होने के बाद से भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में यूक्रेन से 3.38 बिलियन डॉलर का आयात किया जबकि 2024-25 में भारत ने यूक्रेन से 1.2 बिलियन डॉलर का आयात किया जो कि इसी दौरान अमेरिका द्वारा यूक्रेन से किए गए आयात के कहीं अधिक है.
आंकड़ों से साफ हो जाता है कि जो अमेरिका भारत पर रूस को फाइनेंस करने का आरोप लगा रहा है वह खुद यूक्रेन से ज्यादा रूस के साथ व्यापार कर रहा है जबकि भारत किसी एक को फायदा पहुंचाने के बजाय रूस और यूक्रेन दोनों के साथ व्यापारिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है.