sports

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, RCB के स्टार खिलाड़ी की टीम में एंट्री | WESTINDIES announced their squad for pakistan odi series



Westindies vs Pakistan: वेस्टइंडीज ने पाकस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है और वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Westindies vs Pakistan: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. दोनों टीमों के बीच यह श्रृंखला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकैडमी में 8, 10 और 12 अगस्त को खेली जाएगी.

रोमारियो शेफर्ड इस साल मई-जून में इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह IPL प्लेफ में व्यस्त थे. ऐसे में अब टीम में उनकी वापसी कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूती देगी. शेफर्ड आईपीएल में बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे और अच्छा प्रदर्शन किया था.

युवा खिलाड़ियों पर नजर

वेस्टइंडीज की टीम में दो युवा खिलाड़ियों 23 साल के बाएं हाथ के स्पिनर जेडियाह ब्लेड्स और 18 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ब्लेड्स ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. तो वहीं ज्वेल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था. ये दोनों खिलाड़ी भविष्य के सितारे माने जा रहे हैं.

शिमरन हेटमायर को नहीं मिली जगह

मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शिमरन हेटमायर को इस बार वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. कोच डैरेन सैमी ने इस बारे में कहा कि टीम का चयन मौजूदा जरूरतों और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर किया गया है.

कोच डैरेन सैमी का बयान

कोच डैरेन सैमी ने इस सीरीज को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज हमारे लिए एक बड़ा मौका है. हमारा लक्ष्य न केवल 2027 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है बल्कि एक मजबूत और एकजुट टीम तैयार करना भी है.” सैमी ने यह भी जोड़ा कि ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलने से रैंकिंग पॉइंट्स बढ़ाने का शानदार अवसर मिलता है.

वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रू, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रॉस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button