ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने के बीच पुतिन की भारत यात्रा की खबर में कितनी सच्चाई? अधिकारियों से शेयर की पूरी डिटेल्स

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर नई जानकारी सामने आई है. मामले से परिचित अधिकारियों ने पुतिन की यात्रा को लेकर बताया कि उनकी भारत यात्रा की तारीखों पर अभी भी काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुतिन की भारत यात्रा को लेकर जो अगस्त के अंत का समय बताया जा रहा है वह गलत है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जल्द भारत दौरे को लेकर इस मामले से परिचित अधिकारियों ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों पर अभी भी काम चल रहा है.
मास्को की अपनी यात्रा के दौरान NSA अजीत डोभाल ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों पर अभी भी काम चल रहा है. उन्होंने अपनी बैठकों में कोई विशेष तारीख या समय नहीं बताया है. इसके साथ ही मामले से परिचित लोगों ने बताया कि पुतिन की भारत यात्रा को लेकर जो अगस्त के अंत का समय बताया जा रहा है वह गलत है.
रूस की यात्रा के दौरान आया स्पष्टीकरण
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रूस यात्रा के दौरान यह स्पष्टीकरण आया है. NSA की यह यात्रा द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता को लेकर है. खास बात यह है कि अजीत डोभाल की रूस यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद भी नई दिल्ली द्वारा रूस से कच्चे तेल की निरंतर खरीद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें भारत द्वारा रूस से तेल की लगातार खरीद को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इस अतिरिक्त टैरिफ के बाद भारत पर कुल 50% टैरिफ बढ़ गया है. वहीं रूस से कच्चे तेल की खरीद का बचाव करते हुए भारत ने कहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है.
रूस ने दिए थे पुतिन की भारत यात्रा के संकेत
साल की शुरुआत में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ये पुष्टि की थी कि पुतिन 2025 में भारत का दौरा करेंगे, फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी. इसके साथ ही लावरोव ने अप्रैल में कहा था कि पुतिन की यात्रा की तैयारियाँ चल रही हैं. हालांकि उन्होंने इस यात्रा को लेकर कोई टाइम-लाइन नहीं बताई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि पुतिन ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत का दौरा किया था. ये दौरा रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए पूर्ण आक्रमण से पहले का था. पुतिन अगर यह यात्रा 2025 की दूसरी छमाही में करते हैं तो यह लगभग चार वर्षों में उनकी पहली यात्रा होगी.
दरअसल, भारत ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने से परहेज किया है. साथ ही वार्ता और कूटनीति की ओर लौटने की बात करते हुए कहा है कि युद्ध के मैदान में समाधान नहीं निकाला जा सकता.