sports

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को बहुत पीछे छोड़ देंगे जो रूट! पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला दावा | Monty Panesar says joe root will break sachin tendulkar all record



Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब हैं. ऐसे में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी का कहना है कि वे तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड को तोड़ डालेंगे.

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनको लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रूट इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने रूट को लेकर बड़ा दावा किया है.

रूट ने भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए थे. वे इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रूट ने इस सीरीज के दौरान रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ा और वे टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वे सिर्फ अब तेंदुलकर से पीछे हैं और ऐसे में पनेसर ने बड़ा दावा किया है.

जो रूट को लेकर मोंटी पनेसर किया बड़ा दावा

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पनेसर ने कहा, वे तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. मुझे लगता है कि वे 18, 000 टेस्ट रन बनाएंगे. वे अभी 34 साल के हैं और अगले 6 सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं. इस दौरान वे 4000 से 5000 रन बना लेंगे. वे 40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं और तेंदुलकर ने भी 40 सालों तक क्रिकेट खेला था. ऐसे में वे तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.”

जो रूट ने तोड़ा था रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

रूट ने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार खेला दिखाया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने 158 मैच खेलते हुए 13543 रन बनाए हैं. तो वहीं तेंदुलकर ने 200 मुकाबलों में 15921 रन बनाए हैं. ऐसे में रूट तेंदुलकर से सिर्फ 2000 से अधिक रनों से पीछे हैं और जल्द ही वे इस रिकॉर्ड को अपने कर सकते हैं.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button