कपिल शर्मा के कनाडा कैफे में एक महीने में दूसरी बार फायरिंग, जानें किसने ली जिम्मेदारी? | Firing at Kapil Sharma’s Canada Cafe, second incident in a month

कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है. कनाडा के सरे में कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर इस महीने दूसरी बार गोलीबारी हुई. दो गिरोहों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली.
कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है.कनाडा के सरे में कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर इस महीने दूसरी बार गोलीबारी हुई. दो गिरोहों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली.
सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. वीडियो में कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गोल्डी ढिल्लन नामक नामक एक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.
Video of Firing at KAPS CAFE of Kapil Sharma #Surrey #Canada https://t.co/ArOnccQHax pic.twitter.com/sRShCU725g
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) August 7, 2025
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताता है. यह दावा एक ऑनलाइन पोस्ट के माध्यम से किया गया था जिसमें कहा गया “जय श्री राम. सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम. सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने ली है. हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी. यदि वह अब भी जवाब नहीं देता है तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे.
एक महीने में दूसरा हमला
कप्स कैफे पर यह दूसरा हमला है. 9 जुलाई की देर रात इस नए रेस्टोरेंट पर हमला हुआ था. उस समय खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा सूचीबद्ध मोस्ट वांटेड आतंकवादी लाडी प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है.