technology

अमेजन का धमाका ऑफर, स्मार्ट टीवी पर मिल रही जबरदस्त डील; जल्दी उठाएं लाभ | Xiaomi LG Samsung Best Smart TV Deals On Amazon Great Freedom Festival Sale 2025



Smart TV Deal On Amazon: अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 में आपको कई टीवी पर कमाल का ऑफर मिल जाएगा.

Smart TV Deal On Amazon: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 चल रही है और यहां हर दिन कोई न कोई ऑफर लाइव किया ही जाती है. अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, एक्सेसरीज, स्मार्ट टीवी और अप्लायंस खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे. आप अपने घर के लिए इस सेल में स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं. इनके साथ फ्लैट डिस्काउंट समेत बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई विकल्पों के साथ कूपन डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है. 

सैमसंग, सोनी, एलजी, लुमियो और शाओमी जैसे ब्रांड अमेजन सेल में अपने प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये कई साइजेज में आते हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार, स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. 

इन टेलिविजन्स पर मिल रहा डिस्काउंट: 

लुमियो विजन 7 4K अल्ट्रा-एचडी स्मार्ट क्यूएलईडी टीवी 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत 44,999 रुपये से कम है. वहीं, सैमसंग अपने 43 इंच क्रिस्टल 4K विस्टा अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी पर भी डिस्काउंट दे रहे है, जिसके बाद इसकी कीमत 28,990 रुपये हो जाती है. सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि एसबीआई कार्ड यूजर्स ईएमआई लेनदेन के जरिए 10 प्रतिशत तक की इंस्टैंट छूट हासिल कर सकते हैं.

प्रोडक्ट एमआरपी सेल प्राइस
Lumio Vision 7 43-inch 4K Ultra-HD Smart QLED 44999 रुपये 29999 रुपये
VW 43-inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED TV 49999 रुपये 49999 रुपये
Samsung 43-inch Crystal 4K Vista Ultra HD Smart LED 42900 रुपये 28990 रुपये
Xiaomi 55-inch FX Pro QLED Ultra HD 4K Smart Fire TV 69999 रुपये 37999 रुपये
Samsung 32-inch HD Smart LED 17900 रुपये 11990 रुपये
LG 80 32-inch LR570 Series Smart webOS LED 42999 रुपये 13490 रुपये
Xiaomi 43-inch F Series Ultra HD 4K LED Smart Fire TV 42999 रुपये 20499 रुपये
TCL 55-inch 4K Ultra HD Smart QLED Google 1,09,900 रुपये 40990 रुपये
LG 43-inch UA82 Series 4K Ultra HD Smart LED TV 49990 रुपये 30990 रुपये
Samsung 55-inch Crystal 4K Vista Ultra HD Smart LED 59900 रुपये 41490 रुपये
Sony 55-inch Bravia 2 4K Ultra HD Smart LED Google TV 99900 रुपये 54990 रुपये
LG 55-inch UA82 Series 4K Ultra HD Smart webOS LED TV 71990 रुपये 40990 रुपये

मिलेंगे ये कमाल के ऑफर्स:

अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ 5% कैशबैक भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, पुराने स्मार्ट टीवी को एक्सचेंज कर सकते हैं, जिससे कीमत और कम हो जाती है. अमेजन पे यूपीआई के जरिए भी एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा.



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button