अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदें iPhone 15, अमेजन की शानदार डील | Amazon Great Freedom festival Sale 2025 Offers Huge Discount On iPhone 15

iPhone 15 Discount: अगर आप आईफोन 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं.
iPhone 15 Discount: एप्पल आईफोन एक ऐसा फोन है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है. ऐसे में लोग इस पर सेल का इंतजार करते हैं. ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय फोन्स में से एक है. अगर आप भी उनमें से हैं जो आईफोन पर सेल का इंतजार करते हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो रहा है. अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के साथ आप आईफोन 15 को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
अमेजन पर इस फोन को शानदार ऑफर्स के साथ खीरदा जा सकेगा. सेल के दौरान फोन को ₹40,000 से कम में खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं, इस फोन की कीमत और ऑफर्स.
आईफोन 15 पर मिल रही छूट:
इस फोन को कई वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹69,900 है। इस पर 12 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके साथ ₹61,400 में खरीदा जा सकेगा. अगर आप एसबीआई बैंक कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ₹1000 की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. सभी ऑफर्स के बाद फोन की कीमत ₹60,400 हो जाती है. इस फोन के साथ ₹47,200 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
आईफोन 15 के फीचर्स:
आईफोन 15 में एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है, जिसके साथ ग्लास बैक पैनल मौजूद है. धूल-पानी से बचने के लिए आईपी68 दी गई है. इसका डिस्प्ले सिरेमिक शील्ड ग्लास से सुरक्षित है. स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना ओएलईडी डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. यह फोन एप्पल ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है.
फोन में 6 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 3349 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.